एक छोटा सा लड़का रवि था, जो एक छोटे से गाँव में रहता था। उसके पास न अच्छे स्कूल थे, न अच्छे कपड़े, न किताबें — लेकिन उसके पास एक सपना था।

गाँव के लोग कहते थे, “इतने छोटे गाँव से कोई बड़ा नहीं बन सकता।”पर रवि ने कभी हार नहीं मानी। वह पेड़ों के नीचे बैठकर पढ़ता, टूटी हुई स्लेट पर लिखता, और पुरानी किताबें माँग कर पढ़ता।🌳📖🕯️

एक दिन किसी ने पूछा, “इतनी मुश्किलों में तुम पढ़ाई कैसे कर लेते हो?”रवि मुस्कराया और बोला:”जिसे आगे बढ़ना होता है, वह कहीं पर भी बढ़ सकता है, चाहे जगह कोई भी हो।”🚶♂️🔥🌄

सालों की मेहनत के बाद वही रवि अब एक बड़ा अफसर बन गया।अब वह अपने गाँव में स्कूल बनवाता है, ताकि दूसरे बच्चों के सपनों को भी पंख मिलें।🏫👨🏫🌟

शिक्षा:
“हौसले हों बुलंद, तो रास्ते खुद बन जाते हैं।”✨🚀
