January 15, 2026

बहुत समय पहले की बात है, एक छोटे से गाँव में एक माँ और उसका बेटा रहते थे।माँ गरीब थी, लेकिन बेटे की हर ख़ुशी के लिए सब कुछ कर देती थी।👩‍🦳🧵🥣

बेटा स्कूल जाता, माँ खेतों में काम करती।कभी-कभी बेटा माँ से कहता –”माँ, मुझे नए जूते चाहिए।”👟

माँ मुस्कुराकर कहती – “बेटा, थोड़ा इंतज़ार कर, तेरे लिए सबसे अच्छे जूते लाऊँगी।”🙂💔

वो खुद पुराने कपड़े पहनती, लेकिन बेटे के लिए नए कपड़े सिलवाती।👕👖

समय बीतता गया… बेटा बड़ा होकर शहर चला गया पढ़ने और फिर वहीं नौकरी करने लग गया।🏙️📚💼

माँ गाँव में अकेली रह गई, पर हर दिन दरवाज़े की ओर देखती –”शायद आज मेरा बेटा आए…”🚪👀

कई साल बाद बेटा लौटा, लेकिन माँ अब बहुत बूढ़ी हो चुकी थी।वो अपने बेटे को देख मुस्कुराई, और कहा –”तू खुश है न? बस यही चाहिए था…”👵🙂

बेटे की आँखों में आँसू थे।वो समझ चुका था कि माँ ने उसकी हर ख़ुशी के लिए अपनी हर ख़ुशी कुर्बान कर दी थी।😢💖

सीख:

माँ सिर्फ जन्म नहीं देती, वो अपना पूरा जीवन हमें दे देती है।उसका कर्ज़ कभी नहीं चुकाया जा सकता।🙏❤️👩‍👦

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *