
सुबह की नरम धूप ☀️ और पार्क की हरियाली 🌿 में वो लड़की अकेली टहल रही थी। हाथ में मोबाइल 📱 और चेहरे पर हल्की सी मुस्कान 😊… जैसे वो खुद से ही बात कर रही हो।वो 25 की हो चुकी थी 🎂, लेकिन उसके चेहरे पर अब भी कॉलेज वाली मासूमियत झलकती थी 👧🏻। अचानक उसने रुककर मोबाइल उठाया, और खुद की एक क्यूट सी सेल्फ़ी ले ली 🤳।”ये तस्वीर सिर्फ एक चेहरा नहीं, एक एहसास है…” 💭उसे तस्वीरें लेना पसंद था, लेकिन आज की ये सेल्फ़ी थोड़ी अलग थी। इसमें सिर्फ उसकी मुस्कान नहीं थी, बल्कि उसकी आज़ादी, आत्मविश्वास और सादगी भी कैद हो गई थी 🌈।वो चली गई, लेकिन उस पार्क की हवा में जैसे उसकी हँसी अब भी गूंज रही हो 🍃😊—
