
🏫 कॉलेज के पहले दिन ही शैलेश ने जब वैशाली को देखा, तो दिल 💓 कुछ अलग ही धड़कने लगा।
👀 वैशाली की मुस्कान 😊 और उसकी सादगी ने शैलेश को पहली नजर में ही दीवाना बना दिया।

📚 हर दिन शैलेश बहाना ढूंढ़ता कि कैसे उससे बात हो जाए…कभी पेन मांगता ✏️, तो कभी नोट्स 📖।
वैशाली भी धीरे-धीरे उसकी मासूमियत पर फिदा होने लगी 💞।
📱 फिर एक दिन शैलेश ने हिम्मत करके बोला –”वैशाली, क्या तुम मुझसे दोस्ती करोगी?” 🤝
वो मुस्कराई 😊 और बोली –”पहले दोस्ती, फिर प्यार… देखते हैं कितने सच्चे हो!”
⏳ वक्त बीतता गया… दोस्ती गहरी हुई, और एक दिन🌹 शैलेश ने गुलाब देकर कहा –”मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ!”

💃 वैशाली शरमाई, और कहा –”मैं भी…” 🥰
👫 अब दोनों साथ हैं – प्यार, विश्वास और साथ के खूबसूरत रिश्ते में।उनकी कहानी सबको यही सिखाती है किसच्चा प्यार धीरे-धीरे पर गहराई से होता है। 💑
